जमशेदपुर: स्कूटी फिसलने से महिला के गोद से बच्चा गिरा, बस्तीवासियों ने चालक की जमकर पिटाई की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के एफसीआई लैंड गुलगुलिया बस्ती के पास संजय शर्मा की लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप सामने आया है। इस घटना में एक महिला के गोद से बच्चा गिर गया, जिसके बाद बस्तीवासियों ने संजय शर्मा की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना सोमवार दोपहर की है।
प्रेमनगर रोड नंबर 1 के निवासी संजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि बस्तीवासियों ने गलतफहमी में उसकी पिटाई की। संजय का कहना है कि वह स्कूटी से काम पर जा रहा था, जब उसकी स्कूटी फिसलने के कारण महिला के गोद से बच्चा नीचे गिर गया। इस घटना के बाद बस्तीवासियों ने संजय शर्मा को पीटा और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय शर्मा को घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान बस्तीवासियों ने संजय से 45 हजार रुपये भी छीन लिए। फिलहाल, संजय का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।