Jharkhand News:खराब सड़क के मामले मे संवेदक विकास सिंह ने अपनी बात रख सरकार को कटघरे में खड़ा किए,सुनें वीडियो
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में लोकसभा चुनाव में खराब सड़क को मुद्दा बनाकर हो रहे राजनीति पर संवेदक ने झारखंड सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
इस बाबत रसूनचौपा में खराब सड़़क के मामले मे संवेदक विकास सिंह ने मिडिया के सामने अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा रसूनचौपा मे NH-220 सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण करने में राज्य सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा सकी,जीस वजह से सड़क नहीं बन पाया।