World

World Political News:कोलकाता में मिला बंग्लादेश के सांसद का शव, हत्या की आशंका, मचा हड़कंप

न्यूज़ लहर संवाददाता

पश्चिम बंगाल : सांसद अनवारुल आजिम अनार का पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शव मिला है। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल आजिम अनार पिछले 9 दिनों से लापता थे।उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। अनवारुल आजिम बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद थे।वह इलाज के लिए भारत आए थे।जानकारी के मुताबिक, अजीम 18 मई से लापता थे।बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार के अनुसार गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने अजीम की हत्या की पुष्टि की है।

 

उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस हत्या के पीछे लंबी साजिश हो सकती है।सासंद अनवारुल आजिम का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा कि उनकी हत्या हुई है और इसमें बांग्लादेशी लोग शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।सांसद अनवारुल का शव कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में मिला है।

अनवारुल आजिम 11 मई को इलाज के लिए भारत आए थे।13 मई से उनसे संपर्क टूट गया था।सांसद के पीए अब्दुर रऊफ ने बताया कि दो दिन तक उनका अपने परिवार और पार्टी के सदस्यों के साथ संपर्क रहा था। बांग्लादेशी सांसद की बेटी मुमताहिन फिरदौस डोरिन ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूस शाखा (Detective Branch) से अपने पिता और सांसद को खोजने की अपील की थी।

सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को दर्शना-गेडे सीमा के जरिए भारत में एंट्री की थी। वहां गोपाल नाम के व्यक्ति के घर रुके थे।अगले दिन वो नाश्ता करने के बाद घर से निकल गए थे।उन्हें शाम को घर लौटना था, लेकिन वो लौटे नहीं।इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो रहा था।सांसद की बेटी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इसकी जानकारी दी थी। फिलहाल कोलकाता पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्यारें सांसद का मारकर उनका मोबाइल लेकर भागे गए।

Related Posts