दिंदली बस्ती में डिलीवरी बॉय और ग्राहक के बीच मारपीट, चार घायल**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिंदली बस्ती में बुधवार की रात डिलीवरी बॉय और ग्राहक के बीच जबरदस्त मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात दिंदली बस्ती के निवासी सुकांत मंडल ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। लेकिन स्विगी डिलीवरी बॉय के आने से पहले ही उसी पते पर जोमेटो का ऑर्डर लेकर एक डिलीवरी बॉय विजय बहादुर पहुंच गया। सुकांत ने गलती से जोमेटो का ऑर्डर रिसीव कर लिया। इसके बाद, जोमेटो का ऑर्डर करने वाले कदमा शास्त्रीनगर निवासी विजय बहादुर को मूल ऑर्डरकर्ता ने फोन किया कि ऑर्डर नहीं मिला।
डिलीवरी बॉय विजय बहादुर ने सुशांत से अपना ऑर्डर वापस मांगा। ऑर्डर वापस लेने के बाद ग्राहक और डिलीवरी बॉय के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में डिलीवरी बॉय विजय बहादुर और उसका पुत्र राज, तथा ग्राहक सुकांत मंडल और उसका भाई सुशांत मंडल घायल हो गए हैं।
दोनों पक्षों की इस मारपीट में डिलीवरी बॉय के दो फोन टूट गए, वहीं ग्राहक का भी फोन टूट गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने, गाली-गलौज करने और मोबाइल तोड़ देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।