Crime

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर सीआरपीएफ जवान की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले स्थित जादूगोड़ा थाना अंतर्गत बड़ा पहाड़ में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर सीआरपीएफ जवान 37 वर्षीय विक्रम की मौत हो गयी।विक्रम मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला था।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बड़ा पहाड़ पर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान विक्रम झंडा लगाने के लिए ऊंचाई पर चढ़ा था। अचानक झंडा हाईटेंशन तार से सट गया। जिससे विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया था।सहकर्मियों ने उसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Posts