अदनान से अमित बनने वाले लव जिहादी को पुलिस ने भेजा जेल
                                                न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर पुलिस ने अदनान खान से अमित बनकर लव जिहाद के आरोपी को पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह चक्रधरपुर में ई रिक्शा चलाता है। और एक नाबालिक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर 2 दफे गर्भवती कर चुका है। इस संबंध में पीड़ित नाबालिक की मां ने रविवार को चक्रधरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी को अदनान खान अमित बन कर अपने प्रेम में फसाया था। 2 दफे गर्भवती कर दिया। इस बीच अदनान खान अपने को बिहार का रहने वाला अमित कुमार बताता रहा। वह मेरी बेटी को अपने घर भी ले गया। वहां उसके पिता अख्तर खान ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला। जब पुत्री ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया तो उसे घर से भगा दिया गया। इस लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने अदनान खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


							
							
							









