Crime

नक्सलियों के लगाए गए दो आईडी बम गोईलकेरा के जंगल से बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। सोमवार को भी पुलिस ने दो आईडी बम बरामद किए हैं। जिससे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया है। बताया जाता है कि गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी से छोटा कुईड़ा के बीच जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये दो आईईडी को पुलिस ने बरामद किया। एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया है।

Related Posts