Crime

भर्ती परीक्षा के फिजिकल के दौरान अभ्यर्थी की मौत, गश खाकर गिरा, मध्यप्रदेश वन विभाग में मचा हड़कंप

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश: बालाघाट में वनरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थी की मौत हो गई। मृतक सलीम मौर्य शिवपुरी का रहने वाला है। हार्ट अटैक से युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है। वहीं इस घटनाक्रम से वन विभाग में हड़कंप मच गया।

बालाघाट में फिजिकल टेस्ट के दौरान परीक्षार्थी की हुई मौत, मचा हड़कंप –

जानकारी के मुताबिक राज्य शासन की ओर से आयोजित हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को यहां पर फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। जिसके तहत बालाघाट में 25 किमी की दौड़/पैदल प्रक्रिया कराई जा रही थी। जहां आज 25 मई को सुबह 6 से 10 बजे के बीच 25 किमी दौड़ में 108 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें शिवपुरी के रहने वाले परीक्षार्थी सलीम मौर्य भी शामिल हुआ था। इसी दौरान उसका स्वास्थ्य खराब हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गोंदिया रेफर किया गया। लेकिन सलीम मौर्य की मौत हो गई।


घटना की सूचना पर बालाघाट में डीएफओ और तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचें। शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है। अब परिजनों के आने पर पीएम की कार्रवाई होगी। इस घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई जा रही हैं। संभव है कि गर्मी के कारण भी मौत हो सकती है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह साफ होगी। घटनाक्रम को डीएफओ अभिनव पल्लव ने दुखद बताते हुए कहा कि सलीम मौर्य की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उपचार के लिए रेफर किया गया था, लेकिन युवक की मौत हो गई।

Related Posts