Crime

महिला का शव बच्ची के साथ कुएं से बरामद,पुलिस जांच में जुटी…

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:खूँटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के सुनगी गांव से एक किमी दूर पुरनापानी जंगल में स्थित कुएं से शनिवार को पुलिस ने 22 वर्षीय महिला ज्योति होरो और उसकी तीन माह की बेटी अमिशा धान का शव बरामद किया है। माँ के साथ बेटी का शव गमछे से बंधा था। परिजनों ने बताया कि सोमवार को ज्योति अपनी ससुराल बाला गांव से मायके सुनगी गांव जाने की बात कहकर बच्ची को लेकर निकली थी। लेकिन वह मायके नहीं पहुंची।

मृतका का पति उदय धान और परिजन ज्योति होरो को खोजने निकले थे, परंतु उसका पता नहीं चल पा रहा था।इस बीच शनिवार की सुबह सुनगी गांव के कुछ चरवाहों ने महिला और बच्ची का शव कुएं में तैरता देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया विनोद भेंगरा को दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतका के परिजनों ने बताया कि ज्योति होरो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। वह हमेशा उल्टा-पल्टा काम करती थी। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Posts