Crime

गम्हरिया में आंजनेय इस्पात कंपनी में जेसीबी से दबकर ठेका मजदूर की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सारायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उषा मोड़ स्थित आंजनेय इस्पात कंपनी में बीती रात जेसीबी से दबकर एक ठेका मजदूर की मौत हो गई है। घटना के काफी देर तक मजदूर मौके पर ही तड़पता रहा, बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उषा मोड गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र फेज 5 स्थित आंजनेय इस्पात कंपनी में बीती रात तकरीबन 3 बजे प्लांट में नाइट ड्यूटी के दौरान सो रहे ठेका मजदूर के ऊपर जेसीबी चालक ने अनदेखी में जेसीबी का चक्का चढ़ा दिया, जिससे मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया। मृत मजदूर की पहचान ईचागढ़ के रहने वाले बलराम दास उर्फ बबलू दास (20) के रूप में की गई है, जो कंपनी में ठेका कर्मी के रूप में काम कर रहा था।

घटना के बाद, मौके पर कंपनी के द्वारा मजदूर को काफी समय बीतने पर जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि फिरोज खान नामक व्यक्ति की जेसीबी गाड़ी है जो आंजनेय इस्पात में ट्रांसपोर्टिंग का काम करती है।

घटना की जानकारी रविवार दोपहर को गम्हरिया पुलिस को हुई। जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर थाने ले आई है। थाना प्रभारी राजू ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और फिलहाल मृतक का शव टीएमएच अस्पताल में है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह दुखद घटना औद्योगिक सुरक्षा में लापरवाही को उजागर करती है और ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर देती है।

Related Posts