गुवा के कच्छी धौड़ा में 72 घंटे का श्री श्री अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन का हुआ समापन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के कच्छी धौड़ा में 72 पहर का श्री श्री अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन का समापन बीते बुधवार शाम 6:00 बजे संकीर्तन कमेटी के लोगों ने पूजा पाठ कर एवं हवन यज्ञ कर किया। श्री -श्री अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन में बंगाल, ओडिशा और झारखंड से आए कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया था। यज्ञ और संकीर्तन का आयोजन कच्छी धौड़ा कमेटी ने किया। इस दौरान विधिवत पूजा-अर्चना कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण कर किया गया।भजन गायक ने बाबा श्याम के विभिन्न प्रकार के भजन गाए।प्रभु श्याम की महिमा का गुणगान किया। भजन के दौरान श्रदालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। मौके पर साई इन्टरप्राइजेज गुवा के शत्रुधन प्रसाद मिश्रा ने प्रभु की महिमा का गुनगान किया । अन्त में नगर भ्रमण कर कलश को कारो नदी ने विसर्जन किया गया।
नगर भ्रमण में दर्जनों छात्रों एवं युवाओं को भक्ति नृत्य – गीत करते देखा गया।लोगों की भक्ति को निहारते गुवावासी आनन्द विभोर दिखो
कार्यक्रम को सफल बनाने में कच्छी धौड़ा कमेटी की ओर से मनीष ठक्कर, राजू चौबे, मिलन ठक्कर, पंकज सेठिया, बबलू मिश्रा, निवेश, दयालाल ठक्कर, मनमोहन चौबे, नरेश चौबे, रामनाथ प्रसाद,धूना झा,सुरेश प्रसाद, पुचू,मिकु ठक्कर, बंटी ठक्कर, संजय अग्रवाल,गोलु अग्रवाल का योगदान रहा।