जेल से बाहर आए हत्या आरोपी बिट्टू खान की गोली मारकर हत्या,कालू लामा हत्याकांड में था आरोपी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी राँची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु में कालू लामा हत्याकांड के आरोपी बिट्टू खान को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय बिट्टू खान एदलहातु के टोंटे चौक के पास स्थित सरना स्थल के पास खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।बिट्टू खान को 4 से पांच गोलियां मारी गई है। इसके बाद अन्य लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल भेजा लेकिन वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गोलीबारी की घटना की जानकारी पाकर बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू खान हाल में ही जेल से बाहर आया था।आशंका है कि गैंगवार को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
कालू लामा हत्याकांड में
शामिल था बिट्टू उर्फ तनवीर:
बीते 27 जनवरी 2022 को मोरहाबादी में अपराधी कालू लामा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राँची पुलिस ने तनवीर समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।