Crime

मानगो के त्रिवेदी भास्कर सिटी में पीएफओ कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेदी भास्कर सिटी निवासी पीएफओ कर्मी ब्रिसियूस तिर्की (52 वर्ष) ने शनिवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब 11 बजे उनके भाई ने कमरे में जाकर उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया और तुरंत इसकी सूचना आजादनगर पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, ब्रिसियूस तिर्की के आत्महत्या करने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। उनका परिवार गुजरात में रहता है और वे मूल रूप से गुजरात के निवासी थे।

ब्रिसियूस के छोटे भाई विमल तिर्की ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके भाई ने फांसी क्यों लगाई। पुलिस ने इस मामले में यूडी (Unnatural Death) केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Posts