पूर्णिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार : पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल कुमार यदुकर भवानी बाजार स्थित अपनी दुकान पर काम कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी गोपाल कुमार यदुकर की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है।जिससे कि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके।इसके अलावा पुलिस इस एंगल से भी छानबीन कर रही है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी।