Crime

बीएसएफ के पूर्व जवान मुकेश कुमार पांडेय ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर में बीती रात बीएसएफ के पूर्व जवान मुकेश कुमार पांडेय ने कुड़मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष लालटू महतो के किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुकेश मूल रूप से जमशेदपुर सिदगोड़ा के बारीडीह में रहते थे। फिलहाल वह पारिवारिक विवाद के कारण डेढ़ माह पूर्व ही आदित्यपुर दिंदली बस्ती में कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो के घर पर किराए के मकान में रहने आए थे। मुकेश सेक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। हालांकि पूर्व में वह बीएसएफ का जवान रह चुके थे, पर 109 दिन ड्यूटी से गायब रहने पर अगस्त 2021 में उन्हें डिसमिस कर दिया गया था।

घटना को लेकर लालटू महतो ने बताया कि रविवार को मुकेश नशे की हालत में घर आए थे। उन्हें कमरे में सोने के लिए कहा गया, जिसके बाद मुकेश अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सोमवार सुबह मुकेश का शव कमरे में चादर से लटका पाया गया।

मुकेश की पत्नी ने बताया कि वह बारीडीह स्थित आवास में थीं। सुबह फोन कर जानकारी मिली कि मुकेश ने फांसी लगा ली है। पत्नी ने बताया कि मुकेश नशे के आदि थे और अक्सर नशा कर मारपीट करते थे। मुकेश पारिवारिक विवाद से परेशान थे। पति-पत्नी कई बार इसकी शिकायत लेकर थाना और एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा चुके थे, पर कहीं से मदद नहीं मिल रही थी। बीते 12 मार्च को भी मुकेश ने पारिवारिक विवाद में फिनाइल पीकर हाथ की नस काट ली थी, जिसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है।

Related Posts