Politics

गुवा क्षेत्र के झामुमों विजेता रैली व शानदार आतिशबाजी के साथ लोगो व मतदाताओं को झूमते हुए देखा गया।

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पश्चिम सिंहभूम से झारखंड मुक्तिमोर्चा प्रत्याशी जोबा माझी द्वारा निकटतम प्रतिद्वंदी सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा को लगभग एक लाख वोट से हराने के बाद गुवा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में विशेष हर्ष एवं खुशी देखी जा रही है ।गुवा के वरीय झामुमों नेता मो तबारक खान की अध्यक्षता में गुवा क्षेत्र में विशेष तौर से विजेता रैली निकाल कर मतदाताओं को बधाई दी गई । शानदार आतिशबाजी के साथ गुवा एवं आसपासके क्षेत्र के लोगो व मतदाताओं को झूमते हुए देखा गया। मतदाताओं को पक्ष में वोट देने के लिए हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दे झामुमो के वरीय नेता तबारक ने कहा कि लोगों ने पश्चिम सिहभूम क्षेत्र में झामुमो की प्रतिष्ठा को बचा लिया एवं शानदार ढंग से उम्मीद व दिल से लोगों ने अपने पसंद के अनुसार अपना सांसद जोबा माझी को चुना है । वरीय झामुमों नेता मो तबारक खान ने झारखंड तबारक ने वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को तहे दिल दी । जिन्होने अपना कीमती समय निकालकर विभिन्न स्थानों में
जाकर जोबा माँझी के पक्ष में जमकर प्रचार एवं प्रसार किया ।

मोहम्मद तबारक खान ने बड़ाजामदा, गांगदा, पेचा, दुईया के साथ-साथ क्षेत्र के हर मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Related Posts