पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में शिशु वाटिका कार्यशाला का हुआ समापन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में गुरुवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में शिशु वाटिका कार्यशाला के अंतिम व समापन दिवस का विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य लेवनार्ड अल्वेस्टर बोदरा द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
. कार्यक्रम में शिशु वाटिका कार्यशाला के सातों दिवस में किए गए क्रियाकलापों को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया जिसका अवलोकन प्रधानाचार्या सीमा पालित (गुरु मां) साथ ही आचार्य लेवनार्ड अल्वेस्टर बोदरा एवं आचार्य सुनील गोप द्वारा किया गया। निर्णायक मंडली द्वारा सभी दीदी से बनाए गए टीएलएम. से प्रश्न पूछे गए। गुरु मां ने सभी दीदी को बेहतर प्रदर्शनी के लिए साधुवाद दिया एवं उनके करणीय कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में शिशु वाटिका को ज्यादा रोचक बनाने की प्रेरणा दी।