Regional

वृक्ष मानव जीवन के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के लिए अत्यंत अनिवार्य है – रेंजर परमानंद रजक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में पर्यावरण दिवस के लक्ष्य के तहत पौधारोपण अभियान सह जागरूकता और स्वच्छता पहल के साथ गुवा क्षेत्र में पौधा लगाकर सतत पर्यावरण के लिए कार्यरत रहने का संदेश गुवा वन क्षेत्र कार्यालय द्वारा गुवा मे दिया गया । गुवा वन क्षेत्र कार्यालय पदाधिकारी रेंजर परमानंद रजक की अध्यक्षता में गॉव के ग्रामीण व समाजसेवी के साथ साथ मुखिया गुवा पूर्वी मुखिया चाँदमुनी लागुरी गुवा पश्चिमी मुखिया पदमिनी लागुरी के साथ गुवा थाना में प्रभारी नीतीश कुमार व इस्को मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक किरण सिन्हा व अन्य पौधारोपण मे शामिल दिखे ।

b

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गुवा वन प्रक्षेत्र द्वारा मध्य विद्यालय गुवासाई एवं गुवा थाना में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण अभियान, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और व्यापक स्वच्छता अभियान सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया। पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देना व प्राकृति की रक्षा और संरक्षण के लिए सदेश दिया गया । गुवा वन क्षेत्र कार्यालय पदाधिकारी रेंजर परमानंद रजक ने अपने संदेश मे कहा कि
पौधारोपण के लिए सदैव अग्रसर रहें ।
वृक्ष ही हरियाली व जीवन प्रदान करने वाला है ।वृक्ष मानव जीवन के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के लिए अत्यंत अनिवार्य है ।संपूर्ण कार्यक्रम के समायोजन में गुवा वन विभाग के छोटे लाल मिश्रा के साथ गुवा वन विभाग परिवार का अग्रणी योगदान रहा । स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया।

Related Posts