पाकुड़ के अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा प्रखंड में डायरिया का प्रकोप, दर्जनों लोग प्रभावित
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड: पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के दो गांवों में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। अमड़ापाड़ा प्रखंड के बड़ा बास्को संथाली टोला गांव में करीब 24 लोग और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के छोटा चटकम गांव में 7 ग्रामीणों को उल्टी और दस्त की समस्या होने लगी है। गांव में अस्पताल की सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने पर मजबूर हो गए थे।
स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी मिलने के बाद, विभाग की टीम चिकित्सकों के साथ दोनों गांवों में पहुंची और वहीं पर बीमार लोगों का इलाज शुरू किया। जिन ग्रामीणों की स्थिति गंभीर थी उन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
गंदा पानी पीने से लोग हुए बीमार
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की काफी समस्या है। झरना का गंदा पानी पीने से लोग डायरिया का शिकार हो गए हैं। इलाज के बाद सभी बीमार ग्रामीणों की स्थिति में सुधार हो रहा है। बीडीओ श्रीमान मरांडी ने डायरिया प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि दोनों गांव में इलाज के बाद मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है। स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सक गांव में कैंप कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया गांव
बड़ा बास्को गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल गांव भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. मंटू टेकरीवाल भी बड़ा बास्को गांव पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।