बड़बिल गांव में वेश्यावृत्ति के आरोप में तीन गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़िसा पंचायत के बड़बिल गांव के ग्रामीणों ने बुधवार शाम वेश्यावृत्ति के मामले में दो पुरुष और एक महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, बड़बिल निवासी अंजन सरकार अपनी पत्नी कविता सरकार के साथ मिलकर अपने ही मकान में लंबे समय से वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहा था। इस अवैध गतिविधि के लिए बाहर से लड़कियों को लाया जाता था, जिससे ग्रामीण परेशान थे।
बुधवार शाम करीब दो सौ ग्रामीणों ने वेश्यावृत्ति में संलिप्त रीता भकत, संदीप भकत और मकान मालिक अंजन सरकार को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर गालूडीह पुलिस बड़बिल गांव पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।
बड़बिल निवासी संदीप भकत की पत्नी सुमति भकत ने तीनों पर मामला दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी है। सुमति ने बताया कि उनके पति संदीप हमेशा अंजन सरकार के घर में वेश्याओं के साथ रहते थे। उन्होंने वार्ड सदस्य रसराज भकत को भी इस मामले की जानकारी दी थी। वार्ड सदस्य रसराज भकत ने 15 दिन पहले मुखिया प्रतिनिधि मंगल सिंह के साथ संदीप भकत के घर में बैठक आयोजित की थी, लेकिन संदीप भकत वहां से भाग गया, जिससे बैठक नहीं हो पाई। इसके बाद लगातार संदीप भकत से संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर वह बैठक में शामिल नहीं हुआ।
फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के इस कदम से बड़बिल गांव में फैले अवैध धंधे पर रोक लगाने की उम्मीद है।