Regional

गुमला में कुएं की सफाई में युवक को बचाते हुए बेहोश, संघर्ष जारी**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुमला जिले के चैनपुर क्षेत्र में एक कुआं की सफाई में उतरे युवक को बचाते हुए अपनी जान की परवाह न कर पाकर वह खुद भी बेहोश हो गए। घटना कुरूमगढ़ रोड पर हुई।

 

चांदसी दवाखाना के लगभग 25 फीट गहरे निजी कुएं की सफाई में मजदूर अशोक लकड़ा अंदर उतरकर काम कर रहे थे, जब उनका दम घुटने लगा। इसके बाद उन्हें देखकर दूसरे युवक विनय टोप्पो ने उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन उनका भी दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए।

मामले की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें कुएं से बाहर निकालने के लिए काफी मुश्किल के बाद बाहर निकाला गया। उन्हें चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के पश्चात, चैनपुर एसडीपीओ अमिता लकड़ा, थाना प्रभारी अजय यादव, ज़िला परिषद मेरी लकड़ा, मुखिया शोभा देवी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर आसपास के लोगों में अफवाहों की गूंज बढ़ गई।

Related Posts