आरपीएफ हटिया ने रेलवे टिकट दलाल को पकड़ा**
                                                
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में आरपीएफ पोस्ट हटिया के निरीक्षक रूपेश के पर्यवेक्षण में आरपीएफ हटिया फ्लाइंग टीम रांची के साथ मिलकर *ऑपरेशन उपलब्ध* के तहत रेलवे आरक्षण केंद्र, हटिया में गुप्त निगरानी के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को प्रीमियम तत्काल रेलवे आरक्षण टिकट के साथ देखा गया। संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम पिंटू कुमार (24 वर्ष, पता गिरिडीह, झारखंड) बताया। उसने स्वीकार किया कि वह उक्त टिकट कुछ रुपयों के लालच में दूसरे व्यक्ति के लिए ले रहा था।

उसके पास से रेलवे आरक्षण के दो रिक्त फॉर्म भी बरामद हुए। आरपीएफ के उपनिरीक्षक सूरज राजवंशी ने बरामद टिकटों सहित अन्य मूल्य 3,900 रुपये को जब्त कर लिया। उक्त व्यक्ति को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया, जिसे अगले दिन न्यायालय में पेश किया जाएगा।



							










