National

अयोध्या: राम मंदिर परिसर में तैनात जवान के सिर में लगी गोली, हुई मौत; मचा हड़कंप

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राम जन्मभूमि परिसर में तैनात एसएसएफ के जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई है, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा था। हालांकि गोली किस कारण लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों ने उसे पहुंचाया अस्पताल। जहां से ट्रामा सेंटर  रेफर किया गया और ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, जवान को सुबह 5 बजे की करीब गोली लगी है। जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, एसएसएफ का जवान अंबेडकर नगर का रहने वाला था। इस घटना के बाद से ही राम जन्म भूमि परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Posts