उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार बगोदर से तीन बाल श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू…* बुधवार को धावा दल द्वारा बगोदर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों आदि का निरीक्षण किया गया…
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार बुधवार को धावा दल द्वारा बगोदर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों आदि का निरीक्षण किया गया। जहां बगोदर से तीन बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। निरीक्षण के दौरान बगोदर अवस्थित होटल से तीन बच्चे को रेस्क्यू किया गया। बच्चे ग्लास, कप, प्लेट धोने व साफ सफाई के काम मे लगे हुए थे। रेस्क्यू किए गए तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी। धावा दल का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री बसंत महतो, जिला बाल संरक्षण इकाई के हिरामन महतो,बचपन बचाओ आंदोलन निति आयोग की जिला समन्वयक अंजलि बिन, बनवासी विकास आश्रम, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सुरेश कुमार शक्ति, उत्तम कुमार, उदय कुमार सोनी इत्यादि शामिल थे। बाल श्रम उन्मूलन हेतु एक जून से तीस जून तक अभियान चलाया जा रहा है।इसके अंतर्गत गिरिडीह को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने हेतु कई कदम उठाये जा रहे हैं।