आदित्यपुर के एस टाइप चौक पर एयरटेल आउटलेट में आग, 50 लाख का नुकसान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर में गुरुवार की अहले सुबह आदित्यपुर के एस टाइप चौक पर स्थित मोबाइल कंपनी एयरटेल के आउटलेट में आग लग गई। इस आगलगी में दुकानदार के मुताबिक करीब 50 लाख के मोबाइल फोन और एसेसरीज जलकर खाक हो गए हैं।
दुकान के प्रोपराइटर गोपाल पाल, जो आदित्यपुर दिंदली बस्ती में रहते हैं, को सुबह 4:00 बजे एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान में आग लग चुकी है। इसके बाद गोपाल पाल तुरंत दुकान पहुंचे। लेकिन दुकान पहुंचने से पहले ही सारा सामान आग की चपेट में आ चुका था।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गोपाल पाल ने बताया कि दुकान में करीब 50 लाख रुपए का मोबाइल फोन और एसेसरीज था, जिसमें कुछ सामान दो दिन पूर्व ही लाया गया था। आगलगी में एयरटेल के सेटअप बॉक्स, टीवी, एसी, महंगे फर्नीचर, कई सारे महंगे फोन, एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए हैं।
इस दुखद घटना ने दुकान के मालिक और कर्मचारियों को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।