Crime

दनुआ घाटी सांझा कट के पास हुआ फिर ट्रक में जोरदार टक्कर, चालक हुआ घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: हजारीबाग के चौपारण सांझा में दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर हुआ जिसमें चालक घायल हो गया, चालक का नाम अहमद फिरोज उम्र 36, पिता इकबाल अहमद जौनपुर के रहने वाला है,
मौके पर पहुंची एनएचएआई एंबुलेंस चिकत्सक मिंटू गुप्ता और पायलट सतेन्द्र कुमार के द्वारा बेहतर इलाज के लिए नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां अभी चालक का इलाज चल रहा है ,

चालक द्वारा बताया जा रहा है की गाड़ी में नर्सरी पोधा लोड है जो की कोलकाता से गुजरात जा रहा था उसी क्रम में सांझा ब्रेकर के के पास अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही ट्रक जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई और गाड़ी करीब 10 फिट नीचे जा गिरी।

Related Posts