कांदरबेड़ा नदी में नहाने के दौरान किशोर की मौत, एक अन्य की तलाश जारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
**झारखंड:** सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत कांदरबेड़ा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। मृतक का नाम एमडी इधवान है, जबकि एमडी पप्पू की तलाश की जा रही है। दोनों 11वीं कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के मानगो ग्रीन वैली रोड नंबर 12 के रहने वाले 6 दोस्त गुरुवार को नदी में नहाने के लिए कांदरबेड़ा पहुंचे थे। इसी दौरान चार किशोर डूबने लगे। किसी तरह से दो किशोरों को बचा लिया गया, जबकि दो युवक पानी में डूब गए। इनमें से एक युवक मोहम्मद इधवान को पानी से बाहर निकाल कर तत्काल टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और एमडी पप्पू की तलाश की जा रही है। यह घटना बहुत ही दुखद है और इसने सभी को गहरे शोक में डाल दिया है। संबंधित अधिकारियों और बचाव दल ने पूरी कोशिश की है कि एमडी पप्पू को जल्द से जल्द खोजा जा सके।