गुवा सहित पूरे लोहांचल में बिजली आपूर्ति बाधित, लोग परेशान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में मानसून की पहली व हल्की वर्षा के बाद ही झारखंड की बिजली व्यवस्था की पोल खुल गई है। 20 जून को सारंडा समेत लौहांचल में हुई वर्षा के बाद रात्रि लगभग 11 बजे से गुवा, बड़ाजामदा,किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।
सूत्रों का कहना है कि केन्दपोसी ग्रिड में खराबी आने की वजह से पूरे लौहांचल में बिजली आपूर्ति ठप है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। लोगों के घरों में लगा इंवर्टर, मोबाइल का चार्ज आदि डाउन हो गया है। सेल की गुवा,किरीबुरु, मेघाहातुबुरु आदि खदानों में उत्पादन डीजी चलाकर किया जा रहा है। किरीबुरु में अनेक कार्यक्रम का आयोजन डीजी चलाकर किया जा रहा है। सेल के बिजली विभाग सूत्रों के अनुसार आज शुक्रवार देर रात को बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।