वज्रपात से बालक की मौत,लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने पर शोक जताया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा के किस्को:किस्को प्रखंड के बगरू पंचायत में वज्रपात के चपेट में आए तीन बच्चे जिसमें एक 10 वर्षीय आर्यन महली की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा आशीष उरांव और रुपेश महली जो वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए ,जिसके बाद उन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल लाकर परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही सांसद सुखदेव भगत के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के सदस्य सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और अस्पताल प्रबंधक से मिलकर बेहतर इलाज का निर्देश दिया तथा परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि कोई भी समस्या इलाज के दौरान हुई तो सांसद जी और कांग्रेस परिवार सदैव आपके साथ है। मौके पर युवा कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम जिलानी , आउटरीच सेल चेयरमैन सैफ अहमद , अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष तारीक अनवर , प्रत्यूष पांडे, बिनोद उरांव, मीडिया कॉर्डिनेटर नकीब अंसारी ,इमरान अंसारी मौजूद थे।