Crime

ट्रेलर घुसा पेट्रोल पंप में।

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

ओड़िशा ।राज्य के क्योंझर जिला के बड़बिल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 520 भद्रासाही चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप में एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 520 रिमुली – राजामुंडा मार्ग में भद्रासाही ग्रापं के टोंटो ग्राम निकट स्थित माँ तारिणी पेट्रोल पंप के इलेक्ट्रिक कंट्रोल रूम को एक लौह अयस्क से लदे ट्रेलर वाहन एएस O1एल-8602 ने जोरदार टक्कर मारा । टक्कर इतना भयानक था कि टक्कर मारते ही ट्रेलर से धुआ निकलना शुरू हो गया।पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जैसे तैसे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा टल गया।

वहीं दुघर्टना ग्रस्त ट्रेलर में फँसे चालक को बाहर निकाला गया। ट्रेलर चालक को गहरी चोट लगने के कारण बोलने मे असमर्थ था। प्राप्त सूचना अनुसार उक्त ट्रेलर सानिंदपूर से लौह अयस्क लादकर कर भद्रासाही की ओर आ रहा था। घटना के बाद बड़बिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करते हुए चालाक को इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया।

Related Posts