Crime

सिंगरौली पटना एक्सप्रेस में चला चेकिंग अभियान, मिला देशी शराब की पेटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला के प्रभारी निरीक्षक राकेश रंजन के निर्देशन पर , रात्रि ड्यूटी में तैनात अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक/अजय कुमार शाहनी HC/ अजय कु चौधरी आरक्षी/विजय कु सिंह ने गुप्त सूचना पर गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस के जपला प्लेटफार्म संख्या तीन पर समय करीबन 00:40 बजे आने के पश्चात पीछे के जनरल डब्बे को चेक किया गया, जिसमें लावारिस हालत में सीट के नीचे 5 बोरी में रखे देसी शराब को यात्रियों के सहयोग से उतारा गया, मौके पर संपूर्ण कागजी कार्रवाई करने के पश्चात पाए गए 5 बोरी में कुल 240 अदद बोतल टनाका देसी शराब को एक जब्ती सूची बनाकर समक्ष गवाहन जप्त किया गया। प्रत्येक देसी शराब के बोतल पर अंकित मार्क सेल इन झारखंड ओनली अंकित पाया, प्रत्येक बोतल 180ml तथा एक बोतल की कीमत ₹40 लिखा पाया गया ,अर्थात कूल मूल्य 9600 रु आका गया । जप्त किए गए 240 बोतल टनाका देसी शराब को अग्रिम कार्रवाई वास्ते उत्पाद विभाग पलामू झारखंड को सुपुर्द किया गया।

Related Posts