चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने खोला खजाना,महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये, पेट्रोल-डीजल सस्ता, किसानों को बोनस…सरकार ने किए बड़े ऐलान

न्यूज़ लहर संवाददाता
महाराष्ट्र : इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले शिंदे सरकार ने राज्य के लोगों के लिए अपना खजाना खोल दिया। डिप्टी सीएम अजीत पवार ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाने का ऐलान किया। साथ ही महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे। महिलाओं को ये पैसे जुलाई से मिलने लगेंगे।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए कहा कि मुंबई में डीजल पर टैक्स 24 प्रतिशत से घटाकर 21 प्रतिशत किया जा रहा है, जिससे डीजल की कीमत में प्रभावी रूप से 2 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। वहीं, पेट्रोल पर टैक्स 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दिया गया, जिससे पेट्रोल के दाम 65 पैसे प्रति लीटर कम हो जाएंगे।
जहां एक ओर कर्नाटक और गोवा की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर आम लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपए की कटौती कर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। वास्तव में प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में पेश किए बजट में इसका ऐलान किया है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने महाराष्ट्र का बजट का ऐलान करते हुए कहा कि मुंबई रीजन में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम किया जाएगा। मुंबई रीजन के लिए डीजल पर टैक्स 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी गया है। जिसके बाद डीजल की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएंगी। मुंबई रीजन में पेट्रोल पर टैक्स 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है, जिससे पेट्रोल की कीमतें 65 पैसे प्रति लीटर तक कम हो जाएंगी। महाराष्ट्र बजट की मुख्य बातें
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सीएम अन्न छात्र योजना के तहत सभी घरों को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5,000 रुपए प्रति हेक्टेयर बोनस देगी। 1 जुलाई, 2024 के बाद भी दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस दिया जाएगा। जानवरों के हमले से होने वाली मौतों में सहायता के लिए अब परिजनों को पहले दिए गए 20 लाख रुपए के बजाय 25 लाख रुपये मिलेंगे।