जियो-एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ, 4 जुलाई से लागू*
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:रिलांयस जियो और भारतीय एयरटेल के बाद देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने भी मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है। सर्विस प्रोवाइडर ने प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही मोबाइल टैरिफ में 10 से 21 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया है। वोडफोन आइडिया के मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी का फैसला 4 जुलाई 2024 से लागू होगा। ₹179 वाले प्लान के लिए अब ₹199, ₹459 वाले प्लान के लिए ₹509 देने होंगे।