पेड़ से टकरायी बाइक, तीन की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र स्थित कपासटांड के पास शनिवार 29 जून की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खजूर पेड़ में टकराई। जिससे बाइक में सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मोहम्मद सोनू अंसारी (18 ), सोहेल अंसारी (18) और असमत अंसारी (12 ) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पाकर सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो शवों का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक, तीनों लोग एक बाइक से टुंडी महराजगंज भोक्ता मेला देखने जा रहे थे। तभी कपासटांड के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खजूर पेड़ में टकरा गयी।
इस हादसे में बाइक में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों को SNMMCH अस्पताल लाया।जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद अस्पताल में परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।