Uncategorized

आरपीएफ रांची ने एक नाबालिग लड़की को बचाया*

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रेलवे स्टेशन रांची पर आरपीएफ पोस्ट रांची और नन्हे फरिश्ते टीम द्वारा ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत जांच के दौरान फूड प्लाजा के पास अकेली बैठी एक नाबालिग लड़की को देखा। उसे सहमा देख उससे कारण जब पूछा गया तो वो ठीक से जवाब नहीं दे पाई तथा अपना नाम समरित, पुत्री – गणेश खेरवार और संगीता देवी, निवासी सनाई, थाना -सेन्हा, डाकघर दुंदरू, जिला लोहरदगा (झारखंड) बताई।

बाद में तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे सीडब्ल्यूसी रांची के समक्ष पेश किया गया और फिर सीडब्ल्यूसी रांची के आदेशानुसार प्रेमाश्रय रांची को सौप दिया गया।

Related Posts