हूल दिवस पर वीर शहीदों को किया नमन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा के झुंझका टोला मेघादह में रविवार को हूल दिवस मनाया गया। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने वीर शहीद सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं सखुआ की डाली स्थापित कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान संथाल समुदाय के लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ उत्सव की तरह मनाया।
नायके बाबा (पुजारी) श्रावण मुर्मू ने विधिवत पूजा करते हुए ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया। बतौर मुख्य अतिथि पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने कहा कि आज ही के दिन सिदो-कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो ने संथाल परगना के भोगनाडीह में हूल विद्रोह का ऐलान किया था और देश की आजादी के लिए आंदोलन का आगाज किया था। उन्होंने कहा कि राज्य की चंपाई सोरेन सरकार शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने की दिशा में कार्य कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर घोषणा की कि अगले वर्ष तक विधायक मंगल कालिंदी की विधायक निधि से मेघादह चौक पर सिदो-कान्हू की मूर्ति लगाई जाएगी।
मौके पर उन्होंने सैकड़ों लोगों के बीच टी-शर्ट का वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जनदन सोरेन, संजय टुडू, सिंगराई मुर्मू, काशीनाथ मुर्मू, राजाराम सोरेन, सुभाष सोरेन, बासिया टुडू, वैद्यनाथ टुडू, राजेश मांडी, समच मांडी, संजय टुडू और स्वपन कुमार महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।