जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र में जलजमाव की समस्या, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र के तटीय इलाकों में जलजमाव की समस्या को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि बागबेड़ा शिव घाट स्थित सलुइस गेट की स्थिति काफी ख़राब हो गई है। गेट लगभग 90 प्रतिशत बंद हो चुका है, जिसके कारण एक घंटे की बारिश में ही तेजाब नाला और बीएनआर का पानी गेट से पार नहीं हो पा रहा है और इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है।
इस जलजमाव के कारण इलाके के घरों में पानी घुस रहा है, जिससे समस्या और विकट होती जा रही है। ऐसे में सलुइस गेट को दुरुस्त करने की आवश्यकता है। इसी समस्या को लेकर किशोर यादव ने जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है, जिसमें सलुइस गेट की मरम्मत की मांग की गई है।