पानी घर-घर पहुंचाने के लिए सप्लाई हो दुरूस्त : दीपक पानी घर-घर पहुंचाने पर दीपक का सुझाव, ज्ञापन सौंप उपायुक्त से कड़े कदम उठाने की मांग
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पानी की समस्या से जुझते पलामू को निजात दिलाने के लिए संवेदनशील उपायुक्त विशेष पहल करने जा रहे हैं। तत्काल मेदिनीनगर की जनता को राहत दिलाने के लिए टैंकर आपूर्ति में बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं जलस्रोत की रक्षा के लिए कड़े कारवाई करने जा रहे हैं। ये विशेष पहल उस संवेदनशील मिलन का सकारात्मक परिणाम के रूप में नजर आया जब निगम के विपक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक तिवारी ने उपायुक्त अंजानेयुलू दोड्डे से मुलाकात की। निगम के विपक्ष ने पलामू जिले के कर्ताधर्ता उपायुक्त अंजानेयुलू दोड्डे से मुलाकात कर दशकों की समस्या को हमेशा के लिए निजात दिलाने के लिए कारगर कदम उठाने का आग्रह किया। दीपक तिवारी ने उपायुक्त को बताया कि दशकों से आसमानी आफत का शिकार पलामू बारिश नहीं होने की वजह से सुखाड़ ही नहीं अकाल का भी दंश झेलता आया है। वर्तमान स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। पानी का जलस्तर दिन-ब-दिन नीचे जा रहा है, जिसके चलते ड्राई जोन का इलाका बढ़ता जा रहा है।