झूठ फैलाने वाले सच नहीं सुन पा रहे, मैदान छोड़कर भाग गए’, राज्यसभा से विपक्ष के वॉकआउट पर बोले PM मोदी
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों ने जो जनादेश दिया है, उसको ये पचा नहीं पा रहे हैं।कल इनके सारे हथकंडे फेल हो गए।आज इनमें लड़ने का हौसला भी नहीं रहा।मैं तो कर्तव्य से बंधा हुआ है। देश का सेवक हूं।
देश देख रहा है झूठ फैलाने वालों की सत्य सुनने की ताकत भी नहीं होती है। सत्य से मुकाबला करना इसके लिए जिनके हौसले नहीं हैं, वो बैठकर के इतनी चर्चा के बाद उन्होंने उठाए हुए सवालों के जवाब सुनने की हिम्मत नहीं है। ये अपर हाउस को अपमानित कर रहे हैं।