जीर्णोद्धार के बाद श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर के गोलमुरी केबल टाउन स्थित बिड़ला मंदिर के नाम से प्रसिद्ध श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने पीली साड़ी पहनकर और स्नान कर, दोमुहानी तट से जल भरकर केबल टाउन तक यात्रा की। इस अवसर पर मंदिर के संयोजक और विधायक सरयू राय ने बताया कि जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुरू किए गए कार्य के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने उत्सुकता और प्रसन्नता को दर्शाया।
श्री राय ने कहा, “पिछले 30 वर्षों से यह मंदिर जीर्णोद्धार की प्रतीक्षा कर रहा था। अब 7 जुलाई तक प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी ओर से श्रद्धालु यहां आकर पूजा-पाठ करेंगे। इस मंदिर का व्यावसायिक प्रयोग नहीं किया जाएगा। यहां वेद- वेदांत, अध्यात्म आदि की व्यवस्था की जाएगी और इसे पर्यटन की दृष्टि से भी तैयार किया जाएगा।”
मंदिर से जुड़े पदाधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर अब झारखंड का एक प्रसिद्ध मंदिर बन गया है और 7 जुलाई के बाद दूर-दूर से श्रद्धालु इसे देखने आएंगे। श्रीवास्तव ने कहा, “विधायक सरयू राय ने जो संकल्प लिया है, उसे वह पूरा कर रहे हैं और 3 जुलाई से 7 जुलाई तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्य चलेगा। इसमें श्री लक्ष्मी नारायण के अलावा श्री गणेश, बजरंगबली, शिव परिवार, मां काली आदि की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। ये प्रतिमाएं जयपुर से मंदिर परिसर तक पहुंच चुकी हैं।”
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यज्ञ, प्रवचन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की इस उत्साही भागीदारी ने यह साबित कर दिया है कि जीर्णोद्धार के बाद यह मंदिर और भी अधिक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व प्राप्त करेगा।