स्त्री सत्संग सभा ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में स्त्री सत्संग सभा द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में सिख पंथ के छठे नानक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का पावन प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस उपलक्ष में विशेष दीवान सजाया गया। दीवान की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ से हुई, जिसमें स्त्री सत्संग सभा की सैंकड़ों सदस्यों तथा पुरुष श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ जाप किया।
तत्पश्चात स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा ” हरगोबिंद नवा निरोआ कर किरपा प्रभ हाथ दे राखेआ…….” एवं ” वड्डी आरजा हरगोबिंद की सुख मंगल कल्याण विचारिआ……” तथा ” पंज पीर पंज प्याले छठम पीर बैठा गुर भारी……” शबद गायन किया गया।
श्री अनंद साहिब जी के पाठ के पश्चात गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने अरदास की एवं गुरु का हुकुमनामा पढ़ा।उन्होंने वाहेगुरु की महिमा का बखान करते हुए उपस्थित साध संगत से कहा कि हर गुरुपर्व में लंगर के प्रशादा (रोटी) बनाने की जो सेवा महिला श्रद्धालुओं द्वारा अनवरत की जा रही है,वो अतुलनीय है और गुरु की सेवा का फल निश्चित प्राप्त होता है। सत्संग सभा की गीता कटारिया ने सत्संग सभा की सभी सदस्यों का गुरु पर्व को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया और इसी तरह रोजाना गुरु घर में हाजिरी भर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करने को कहा।कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति शाम 6.30 बजे हुई।दीवान समाप्ति के उपरांत मिस्से प्रशादे (मिस्सी की रोटी) और प्याज अचार,रायता का लंगर वरताया गया।
आज के विशेष दीवान में सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, लक्ष्मण सरदाना, मनीष मिढ़ा, विनोद सुखीजा,हरीश मिढ़ा,रमेश पपनेजा,गीता कटारिया,मनोहरी काठपाल,बबली दुआ,शीतल मुंजाल,मनजीत कौर,बिमला मिढ़ा,रमेश गिरधर,रेशमा गिरधर,नीता मिढ़ा,ममता थरेजा,नीतू किंगर,इंदु पपनेजा,रूपा मिढ़ा,दुर्गी देवी मिढ़ा,खुशबू मिढ़ा,आशा मिढ़ा,एकता मिढ़ा,गूंज काठपाल,रश्मि मिढ़ा,उषा झंडई,किरण अरोड़ा,बंसी मल्होत्रा,श्वेता मिढ़ा,अमर मुंजाल,रजनी तेहरी,गुड़िया मिढ़ा,अंजू काठपाल,रजनी कौर,उषा पपनेजा,बबीता पपनेजा,नीती थरेजा,हर्षा मिढ़ा,सुषमा गिरधर,रेखा मुंजाल,मीना गिरधर,शीतल तेहरी,रानी तलेजा,प्रेमी काठपाल,कांता मिढ़ा,रेशमा गिरधर,सिम्मी पपनेजा,अंजू पपनेजा,श्वेता मुंजाल,गरिमा अरोड़ा,उर्वशी अरोड़ा समेत अन्य शामिल थे।