कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद दोनों पक्षों ने कराया केस दर्ज
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा में आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य विनोद उरांव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है की पहली जुलाई को लोहरदगा पुराने नगर भवन में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच नोक झोक और हाथापाई का मामला थाना पहुंच गया है। दोनों पक्षों द्वारा एसटीएससी थाने में केस दर्ज कराया गया है। पहला केस 11/24 कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुखेर भगत ने ऑनलाइन दर्ज कराने के साथ-साथ लोहरदगा एसटी एससी थाने में लिखित आवेदन देकर दर्ज कराया है अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अत्याचार प्रतिषेध अधिनियम के तहत कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू, नेसार अहमद, परवेज आलम उर्फ राजू कुरैशी, और सोनू कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दूसरे पक्ष से मनोज भगत ने12/24 एसटी एससी अधिनियम के तहत ही सुखेर भगत, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल, तनवीर गौहर और दीपक महतो के खिलाफ केश दर्ज कराया है। सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि दोनों पक्ष से केस करता आदिवासी भाई ही है जबकि सर्व विहित है कि पहले सुखेर भगत के साथ दुर्व्यवहार एवं हाथापाई की गई थी बाद में केस को कमजोर करने के नियत से मनोज भगत द्वारा केस कराई गई कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इसे पचा नहीं पा रही है और आपस में ही उलझ कर लोहरदगा लोकसभा के आदिवासियों को धोखा देने का एक बड़ी साजिश रची है देश आजादी के बाद अब तक हम आदिवासियों को कांग्रेस पार्टी ठगते आ रही है अगर झारखंड प्रदेश में किसी का विकास रुका हुआ है तो हम सभी आदिवासियों का ही विकास रुका है आज कांग्रेस पार्टी गुमराह कर हम आदिवासियों का वोट लिया है जिसका पर्दाफाश आने वाले विधानसभा में हम सभी आदिवासी मिलकर करेंगे|