Crime

सड़क दुघर्टना में घायल 407 चालक की इलाज के दौरान मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा मतलाडीह निवासी 24 वर्षीय शंकर तियू की शनिवार सुबह एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मूल रूप से राजनगर का रहने वाला था और एक 407 चालक था।
घटना का विवरण
शुक्रवार शाम को शंकर अपने भाई विशाल तियू को राजनगर छोड़ने के लिए बागबेड़ा से बाइक से जा रहे थे। लौटते समय निरुलटीट शाना क्षेत्र के गोल चक्कर के पास हल्की बारिश के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गोलगप्पे के ठेले में जा घुसी। इस दौरान शंकर के सिर पर गंभीर चोट लग गई।


चिकित्सा और मृत्यु
आनन-फानन में राहगीरों ने शंकर को एंबुलेंस के जरिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान ही शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई। शंकर की चार साल पहले शादी हुई थी और घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली जाने से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Related Posts