Regional

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आज भारतीय जनता पार्टी के सभी 23 मंडलों में राष्ट्रीय एकता एवम अखंडता के प्रतीक,महान शिक्षाविद ,प्रखर राष्ट्रवादी और जन संघ पार्टी के संस्थापक श्रध्हेय महापुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जयंती समाहरोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया।पार्टी के जिला कार्यालय में चाईबासा नगर के अध्यक्ष अक्षय खत्री के साथ कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद जी के चित्र में धूप दिखाकर श्रधापुष्प अर्पित किया।अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी ने डॉ मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन 6 जुलाई 1901 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ था,काफी कम उम्र ने वकालत पास कर बैरिस्टर बने ,कलकत्ता यूनिवर्सिटी के सबसे कम उम्र में वाइस चांसलर बन पूरे विश्व मे ख्याति अर्जित किये।

आगे भारत देश के पहले केंद्रीय उद्योग और आपूर्ति मंत्री बने।देश के सर्वांगीण विकास और अखंडता के लिये जनसंघ पार्टी का स्थापना उन्होंने किया और देश सेवा करते हुए अपने जीवन का बलिदान कर दिया।केशरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने ऐसे महापुरुष के आदर्शों में चलने का शपथ अपने हर कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा पुष्प अर्पित कर शुरुवात करती है।अवसर पर जिला महामंत्री प्रताप कटियार,रामानुज शर्मा,पवन शर्मा,नीरज गुप्ता,रूपा सिंह दास,दीपक पोद्दार,मणिकांत पोद्दार,चंद्रमोहन तिउ,पिंटू कुमार,कामेश्वर विश्वकर्मा,दिलीप राम,राकेश पोद्दार,हेमंती विश्वकर्मा,मृदुला निषाद मौजूद रहे।

Related Posts