*भादूडीह साप्ताहिक हाट में ठनका गिरने से तीन की मौत, चार गंभीर रूप से घायल*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना क्षेत्र के भादूडीह में साप्ताहिक हाट के दौरान आज शाम करीब साढ़े चार बजे ठनका गिरने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निजी वाहन से तीन घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जबकि आजसू नेता हरेलाल महतो ने अपने एम्बुलेंस से तीन और घायलों को एमजीएम भेजवाया।
एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। घटना के समय भादूडीह हाट से कुछ दूरी पर बैल चरा रहे एक व्यक्ति पर भी ठनका गिरा, जिससे वह थोड़ा झुलस गया। इसके अलावा, हामसादा गांव का एक व्यक्ति भी ठनका गिरने से घायल हुआ, लेकिन उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है और स्थानीय लोग घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से घायलों की हर संभव मदद की जा रही है।