मानगों में सोने की चेन छीन कर भाग रहे अपराधी को महिलाओं ने पकड़ा , पीटा और किया पुलिस के हवाले किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं – विकास सिंह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो के एमजीएम थाना अंतर्गत बालिगुमा के बनवाली गार्डन में रहने वाली 72 वर्षीय बिंदु देवी अपनी बहू रूबी सिंह एवं पड़ोस में रहने वाली कंचन कुमारी के साथ मंगलवार के दिन संध्या 6:30 बजे अपने घर के समीप टहल रही थी अचानक हीरो होंडा मोटरसाइकिल जो चोरी की थी एक अपराधी आया और 72 वर्षीय बिंदु देवी के गले में पहने सोने के चेन को झपट्टा मारकर छीनकर भागने लगा , तीनों महिलाओं ने उसके पीछे दौड़ लगाई जैसे ही अपराधी अपनी मोटरसाइकिल में बैठकर भागने लगा 72 वर्षीय बिंदु देवी ने अपराधी की मोटरसाइकिल को पीछे में कसकर पकड़ लिया इसके बाद दोनों महिलाओं ने चेन छीनकर भाग रहे अपराधियों को धक्का देकर मोटरसाइकिल से गिरा दिया और भरपेट तीनों महिलाओं ने अपराधी की पिटाई करने लगी हल्ला सुनकर आस पड़ोस के लोग घटनास्थल में जुट गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी एमजीएम थाना में दिया मौके में पहुंचे एमजीएम थाना के अधिकारियों ने चेन की छिनताई कर भाग रहे में अपराधी को पकड़कर थाने ले गई जहां जांच के बाद पता चला कि अपराधी के पास जो मोटरसाइकिल थी वह भी चोरी में थी कई बार-बार जेल भी जा चुका हैं। घटना की सूचना बिंदु देवी के भाजपा नेता विकास सिंह को दिया । सूचना मिलते ही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने महिलाओं को बहादुरी के लिए साधुवाद देते पुरुषों को सीख लेने की बात कही ।
भाजपा नेता विकास सिंह महिलाओं के साथ आज एमजीएम थाना जाकर अपराधी की पहचान करवाते हुए उसे जेल भेजने की बात कही विकास सिंह ने कहा कि जल्द तीनों महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा ।