कोचबिहार: अर्थ-पारगमन मामले में महिला गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
पश्चिम बंगाल:कोचबिहार में अर्थ-पारगमन मामले में सिताई से एक महिला को अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम 5:30 बजे के करीब कोचबिहार जिला पुलिस ने यह जानकारी दी।
बताया गया कि अरुणाचल प्रदेश के निर्जुली थाने में सिताई के बड़ा आदाबारी गांव की 53 वर्षीय महिला, ब्यूटी दास, के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की लिखित शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद, 2 जुलाई को ब्यूटी दास अरुणाचल प्रदेश से भागकर सिताई के बड़ा आदाबारी में अपने घर में रहने लगीं। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने कोचबिहार जिला पुलिस से संपर्क किया और आज शनिवार दोपहर को उक्त महिला को सिताई से गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूटी दास पर आरोप है कि वह मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त थीं। उन्हें अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने निर्जुली पुलिस स्टेशन केस नंबर 39/24 और 40/24 के तहत धारा 316(4)(5) और 318(2)(3)(4) बीएनएस के अनुसार गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी कोचबिहार जिला पुलिस के सहयोग से की गई। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच कर रही है और मामले से संबंधित अन्य तथ्यों को खंगाल रही है।