Crime

बोकारो में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 2 की मौत, 6 घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:बोकारो रामगढ़ एन एच 23 पर पेटरवार मुख्य मार्ग बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन और मारुती वैन में टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई और मारुति वैन में सवार 6 लोग घायल हो गए।

घटना मंगलवार सुबह हुई, जब गोला से आनन्द संग डिंकी की बारात जारंडीह जा रही मारुति वैन सुबह वापस आ रही थी। पेटरवार एन एच 23 पर बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप यह दुर्घटना हुई।

 

घायलों में से दो की स्थिति नाजुक है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो बी जी एच और रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है। एक की स्थिति समान्य है और उसका इलाज डॉ हेमलता द्वारा किया जा रहा है।

मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। यह घटना पेटरवार थाना क्षेत्र की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।

Related Posts