Regional

जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का होगा कायाकल्प:- विधायक सोना राम सिंक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का होगा कायाकल्प तथा अन्य मुख्य सड़कों का विशेष मरम्मती का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
जगन्नाथपुर के विधायक सोना राम सिंकु ने अपने पार्टी के विधायक और हेमन्त सोरेन सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री इरफ़ान अंसारी से मिलकर अपने क्षेत्र की दर्जनों सड़कें और पुल निर्माण का प्रस्ताव रखा। विधायक ने मंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा लापरवाही और उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है, जिसके कारण समय पर योजना की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल रही है और निविदा का निष्पादन समय पर नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने बताया की डांगुआपोसी से जामपानी सड़क का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसी माह सबसे महत्त्वपूर्ण सड़क कोटगढ़ से जेटेया और जेटेया से जेटेया मोड़ तक सड़क की निविदा प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। तोड़ंगहातु से मलूका स्टेशन भाया आईटीआई, भाया डिग्री कॉलेज होते हुए ब्लॉक रोड तक सड़क का कार्य भी शुरू किया जाएगा। बीस करोड़ की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति इसी माह में दिए जाने की बात मंत्री इरफ़ान अंसारी ने विधायक से कही।

जिन पुलों का निर्माण कराया जायेगा उसमें नोवामुण्डी प्रखण्ड अंतर्गत दुधविला पंचायत के बेतरकिया से मदुवासाई जाने वाली सड़क के नाला पर 4 स्पेन पुल, पेटेता पंचायत के ग्राम द्वारसाई से सरबाई के बीच नाला में 4 स्पैन पुल, जगन्नाथपुर प्रखण्ड अन्तर्गत छोटामहुलडिहा पंचायत के ग्राम छोटामहुलडिहा से एनएच75ई के बीच छोटामहुलडिहा नदी में 3 स्पैन का पुल, मनोहरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत छोटानागरा पंचायत के ग्राम सोनापी, टोला हेन्देबुरू के समीप कोयना नदी पर 4 स्पेन पुल, दिघा पंचायत के ग्राम मारंगपोंगा- होलोंगउली गाँव के बीच नदी पर 3 स्पेन पुल, गंगदा पंचायत के ग्राम गंगदा में कुम्बिया और लेमरे के बीच लोहा पनारोम कोयना नदी पर 4 स्पेन का पुल, दिघा पंचायत के ग्राम दिघा में कोयना नाला दीकुपोंगा जैक्शन में पुल, धानापाली पंचायत के ग्राम धानापाली में कोयल नदी में पुल निर्माण, कोलपोटका पंचायत के ग्राम कुर्थाबेड़ा में चर्च के सामने 3 स्पैन का पुल निर्माण, कोलपोटका पंचायत के ग्राम कोलपोटका में दर्शन महतो के तालाब सामने 3 स्पैन का पुल निर्माण शामिल है।विधायक सोनाराम सिंकू ने बताया कि यातायत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बहुत जल्द सड़क निर्माण और पुल निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी। जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग बीस से अधिक मुख्य ग्रामीण सड़कों का कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम की तिथि शीघ्र घोषित किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्री इरफ़ान अंसारी का दौरा जगन्नाथपुर में होगा। मंत्री ने एक माह के अन्दर सभी मुख्य जर्जर सड़क का विशेष मरम्मती कार्य विभाग द्वारा जल्द शुरू किए जाने की बात कही।

Related Posts