Crime

लोहरदगा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लोहरदगा पुलिस उपाधीक्षक समीर तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेन्हा से अवैध मादक पदार्थ तस्करी करते हुए पकड़े गए तीन तस्करों को प्रेस के सामने पेश किया।

 

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम कल्हेपाट में तौफिक अंसारी के घर और वाहन में अवैध गांजा रखा गया है। पुलिस अधीक्षक लोहरदगा के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक समीर तिर्की के नेतृत्व में एक टीम ने छापा मारकर एक वाहन से कुल 144.350 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

 

अपराधी फरार होने के बाद पुलिस ने किया पकड़ाव

 

इस मामले में शामिल अपराधी फरार हो गए थे। पुलिस ने बाद में सेन्हा थाना के कण्डरा गांव से बौफिक अंसारी, हाजी मुजाहिम अंसारी, अफसर अंसारी, सरीफ अंसारी और समशेर अंसारी को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7 मोबाइल फोन, एक कार और करीब 10 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया।

छापामारी टीम में शामिल अधिकारी

 

छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक समीर तिर्की, पुलिस निरीक्षक लोहरदगा अंचल, थाना प्रभारी सेन्हा और विशेष छापामारी टीम के सदस्य शामिल थे।

Related Posts